The National Panchayat

बीजेपी ने की सारी हद पार

बीजेपी 2024 इलेक्शन

BJP की हार 2024 इलेक्शन

मोदी और बीजेपी को क्यू दिखी हार?

संजय शर्मा और अभय दुबे जी की ताज़ा विडिओ यूट्यूब पर। 

 4:00 p.m. न्यूज़ नेटवर्क की एक वीडियो में कई तथ्यों के जरिए,  संजय शर्मा जी द्वारा बताया गया है तथ्यों को सामने रखा गया है. की किस प्रकार समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर बता रही है की यूपी में कई जगहों पर वोटरों को चुनाव में हिस्सा नहीं लेने दिया गया.  जगह पर वोटो से आधार कार्ड मांगने का वीडियो दिखाया गया इस द्वारा.  कुछ जगहों पर लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब और किस प्रकार उन्हें जुम्मे की नमाज के बाद शुक्रवार वाले दिन 3:00 बजे के बाद भारी पुलिस  बल  तैनात किए गए ताकि मुस्लिम वोटरों को चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा सके।

 

 इस चैनल पर आप देखेंगे कि एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म करने के लिए  किस प्रकार की श्रेणी यंत्रों का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है जिसमें प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने, और प्राइवेट लोगों को ब्यूरोक्रेट आईएएस ऑफिसर के ऊपर बैठाया गया।

 

 प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई आदि बयान बाजी  से देश और दुनिया में किस प्रकार भारत की बदनामी हो रही है।  मोदी द्वारा भरे मंच से सार्वजनिक भाषणों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई उन्होंने मुस्लिम समाज के बारे में गंदी टिप्पणियां की।  उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण को न केवल तोड़ मरोड़ कर पेश किया बल्कि सफेद झूठ भी बोला, कि मनमोहन सिंह ने देश की संपत्ति पर  हक मुसलमानों का है।

 वे यहां तक नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो नहीं लिखी गई बातें हैं उन्हें बताया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह महिलाओं मंगलसूत्र छीनकर उन्हें देंगे जिनकी ज्यादा आबादी है यानी सीधे तौर पर मुसलमान को भड़काने और चुनाव का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की।  चुनाव आयोग ने इस पर कोई प्रक्रिया नहीं दी बल्कि विपक्ष के ऊपर ही कार्रवाई की।

 

भारत के इतिहास में आज तक कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं रहा होगा जिसने भरे मंच से इतना झूठ बोला जिसने भारत की छवि को न केवल खराब किया बल्कि देश की लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डाला।  देश की जमुना जमुना तहजीब को सांप्रदायिकता में बदल दिया चुनाव जीतने के लिए कोई प्रधानमंत्री आज तक इतना नहीं गिरा होगा।

इस विडिओ मे आप इस सबके बीच जाने माने पत्रकार अभय दुबे जी को भी सुनेंगे ।

youtube Video Player
Exit mobile version