General Election 2024 को सही ढंग से ससम्झना हो तो मैन्स्ट्रीम मीडिया को नहीं बल्कि YouTube पर मौजूद पत्रकारों को सुनना जरूरी हो जाता है, क्यूंकी मैन्स्ट्रीम मीडिया वही दिखाता आ रहा है जो उन्हे पहले से लिख कर दे दिया जाता है।
अगर कोई भी साधारण समझ रखने वाला व्यक्ति भी मैन्स्ट्रीम मीडिया को रोज सुनता आ रहा होगा तो उन्हे भी मालूम होगा की पिछले कई सालों से गोदी मीडिया के पास सुनाने लायक कुछ नहीं है, वह हर बार की तरह सत्ता धारी दल के प्रति नरम रुख रखता आ रहा है और विपक्ष की बातों को दबाने का कम करता है।
वही दूसरी तरफ YouTube पर मौजूद मीडिया को, स्वतंत्र पत्रकारों को सुनने पर मालूम चलता है की विपक्ष शांत नहीं है, सड़क से लेकर संसद तक वह आम जनता की आवाज उठा रहा है। दोनों तरफ की मीडिया मे YouTube पर मौजूद मीडिया का पलड़ा General Election 2024 को समझने मे भारी भड़ता दिखता है, जो न केवल घमबीर है ज्यादा बल्कि उनकी चर्चाओ मे आपको दोनों तरफ की विचारधाराओ को समझने मे मदद मिलती है।
इन सभी मुद्दों पर नजर डालने के लिए हफ्ते के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनल पर देखि जाने वाली Videos पर नजर डालेंगे।
मैं कन्हैया हूँ – रविश कुमार की स्टोरी
रविश कुमार के 1 कारोर सब्स्क्राइबर पूरे हुए उन्होंने जनता का शुक्रिया किया और कन्हैया कुमार पर जो दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके से General Election 2024 मे हिस्सा लेने जा रहे है।
बीजेपी ने उन्हे टुकड़े टुकड़े गैंग कहा एंटी नैशनल कहा पर कोर्ट मे कोई भी 2024 तक सबूत नहीं दे सकी उनकी इस विडिओ को देखने पर आपको कनैय की से जुड़ी तमाम अवफ़ाहों को दूर करने मे मदद मिलेगी।
सत्य हिन्दी की खास बात चित Ashutosh के साथ
टीसरे चरण मे बीजेपी ने पिछली बारी 71 सीटे जीती थी इस बार कितनी उनके हाथ आ रही है, महाराष्ट्र मे बीजेपी के खिलाफ किस कदर लोगों का गुस्सा दिख रहा है? क्यू उद्दाव ठाकरे के लिए जनता सहानुभूति रख रही है?
इन तमन बातों पर की नामी पत्रकार के अपने क्या है विचार आपको general election 2024 को समझने के लिए जरूर सुनना चाहिए
केजरिवल को मिली राहत बीजेपी और ED की हार
4PM की बड़ी खबर Supreme Court मे केजरिवल को मिली राहत और मिल सकती है अब जमानत और कर सकते है चिनाव प्रचार, वही दूसरी तरफ बीजेपी और ED की हुई फजीहत। अगली सुनवाई 9 मै को होगी और केजरिवल पर फैसला भी आएगा सुप्रेम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है की सिटिंग चीफ मिनिस्टर को जेल मे दल गया और पुख्ता सबूत देने मे एजेंसी नाकामयाब रही।
DB live राहुल गांधी के प्रति जनता का क्या है रुझान सड़कों पर रायबरेली और अमेठी की सड़कों पर । KL Sharma कहा खड़े है ककों है वो जो स्मृति ईरानी को टक्कर देने निकले है।
क्या करने जा रही है बीएसपी General Election 2024 जानिए उर्मिलेश सामवेद क्या कहते है।
उर्मिलेश सामवेद बेहद जानेमाने चेहरे है उनका यूट्यूब चैनल बेहद अनय है और उनके विचार बेहद सटीकता के नजदीक होते है उनके विचार जानना बेहद जरूरी है और वे आकाश आनंद के बारे क्या कहा और कैसे बीएसपी के उत्तराधिकारी बन गए।
पहली बार किसी ने आकाश अनाद को गंभीर कहा वह उर्मिलेश सामवेद ही है उन्होंने काफी रोचक बाते बताई की किस प्रकार आकाश आनंद के भाषण से बीजेपी को हो सकता है नुकसान। और क्यू आकाश आनंद के उपेर हुई FIR और क्यू करनी पड़ी उनकी सभाए रद्द ? ऐसी तमाम बातों को जानिए उर्मिलेश जी की खास विडिओ मे ।